दुर्घटना को दावत देता बिजली विभाग,,, स्मार्ट सिटी,,, यह कैसा स्मार्ट सिटी ?

देहरादून 5 अप्रैल। वैसे तो सर्वविदित है कि देहरादून को 100 स्मार्ट सिटी में दर्ज माननीय प्रधानमंत्री के विशेष आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ था। लेकिन देखने में अक्सर आ रहा है कि साफ–सफाई निर्माण, सड़क मरम्मत, फुटपाथ मेंटेनेंस, नालों की साफ सफाई,बिजली विभाग के द्वारा लटकती–झूलते बिजली के तारों समेत टूटे-फूटे पोलो एवं यहां वहां ट्रांसफार्मर लगाकर संबंधित विभिन्न विभागों की करतूतें अक्सर दिख जाए करती हैं।
सरकार तो पैसा दे सकती है लेकिन काम तो विभागों को करना है।
तब तक स्मार्ट सिटी की रफ्तार में देहरादून का नंबर सर्वोच्च स्थान पर नहीं आ सकता है जब तक कि संबंधित विभागों के विभागअध्यक्षों की इच्छा शक्ति नहीं जागती।
इसी क्रम में हमें मिला एक बेतरतीब लगा हुआ ट्रांसफार्मर एवं उसे निकले हुए बिजली के तार जो की विधानसभा रिसपाना चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने गुलाब स्वीट्स के बाहर लगे हुए ट्रांसफार्मर के हैं और यह ट्रांसफार्मर फुटपाथ के ऊपर लगा है लोग इसके नीचे से तारों के संपर्क में आकर निकलते हुए अक्सर दिख जाए करते हैं यदि जल्द ही बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं दिया तो एक गंभीर दुर्घटना होने का अंदेशा संभावित है।
संबंधित विभाग को चाहिए कि तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर बिजली के खुले हुए झूलते तारों से फुटपाथ से गुजरती हुई जनता को निजात दिलाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here