दुपहिया वाहन हुआ 22 को चोरी,,, 31 को पुलिस ने किया बरामद,,, वाहन चोर गिरफ्तार,,, पूर्व में भी जा चुका है इसी प्रकार की घटनाओं के लिए जेल।

देहरादून 31 मार्च। दिनांक 22/03/20.24 को वादी स्पर्श घिल्डियाल पुत्र धनेश्वर प्रसाद निवासी- पटेल रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी की उनकी स्कूटी UK 07 AC 7909 को दिनांक 22/03/24 को घोसी गली घंटाघर देहरादून से किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है। प्राप्त तहरीर पर तत्काल कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 – 38/24 धारा 379 आइपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 31/03/24 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अपार वत्स पुत्र मुकेश शर्मा निवासी राजा रोड देहरादून को चोरी की स्कूटी संख्या UK 07AC 7909 के साथ फरगर स्कूल राजपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त (1- अपार वत्स पुत्र मुकेश शर्मा निवासी राजा रोड देहरादून, उम्र 24) से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में कोतवाली नगर से जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here