सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से की गई जांच।

देहरादून 28 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से प्राप्त विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों का माननीय सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की गई।
विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की सूची के अनुसार संवीक्षा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यार्थी/प्रतिनिधियों से सम्बन्धित विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्र के सम्बन्ध में आपत्तियां के बारे में पूछा गया, जिस पर उपस्थित किसी भी अभ्यर्थी / प्रतिनिधियों द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नही करवाई गई।
रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 11 अथ्यर्थियों द्वारा कुल 15 विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गए, जिनमें सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 (शनिवार), मतदान की तिथि 19 अपै्रल 2024 (शुक्रवार), मतगणना की तिथि 04 जून 2024 (मंगलवार) तथा 06 जून 2024 (गुरूवार) को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरगिरी एवं शालिनी नेगी, नोडल आईटी तीरथपाल सिंह सहित अभ्यर्थी एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here