देहरादून 26 मार्च। वैसे तो हमारे देश को त्योहारों का देश कहा जाता है, इस त्योहार के देश में रहने वाले भारतीय हिंदुओं ने अपनी पहुंच अब दुनिया के लगभग समस्त राष्ट्रों तक बना ली है।क्योंकि वह दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर निवासरत हैं और अपने कर्म के दम पर ऊंचे व उचित मुकाम बना चुके हैं, घर परिवार भी उन्हें क्षेत्र में स्थापित कर चुके हैं।
इसी क्रम में हमारे देश की अनेकता में एकता को दर्शाती हुई विचारधारा एवं त्योहार को मनाने की व्रती के तहत दुनिया भर में विशेष कर हिंदुस्तान के हर कोने में होली का दहन के उपरांत प्रहलाद की ईश्वर में आस्था की वजह से जीवनदान प्राप्त होने के उपलक्ष में रंगों की बरसात मनाते हुए दुलंदी के नाम से विख्यात त्यौहार को मनाया गया था।
जहां-था पूरे देश भर में सड़क, कूचे चौराहे आदि पर रंग ही रंग बिखरा हुआ देखने को मिला एवं लोग खुशी का इजहार करने से कदाचित भी नहीं चुके।