आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

काशीपुर 11 मार्च। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड स्थित सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय ने बसन्तकालीन गन्ना बुवाई कार्य की प्रगति तथा इस हेतु जोनवार आवंटित गन्ना बीज की उपलब्धता एवं उठान की समीक्षा की गयी। आयुक्त महोदय ने सभी सहायक गन्ना आयुक्तों को निर्देशित किया की गन्ना बुवाई के लक्ष्य की पूर्ति की जाय।

विभाग में चल रहे गन्ना बीज बदलाव कार्यक्रम की प्रगति तथा इस कार्यक्रम की वित्तीय एवं

भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिलों को समिति द्वारा आपूर्तित गन्ना के सापेक्ष गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गई तथा चीनी मिलों को जल्द से जल्द किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। पेराई सत्र 2023-24 में उत्पादित चीनी के सापेक्ष गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी उत्पादन, चीनी परता की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।

आयुक्त महोदय ने बताया कि गन्ना कृषकों के मध्य व्यापक गोष्ठियों आयोजित की जाए। उन क्षेत्रों को चिन्हित कर गोष्ठी आयोजित किया जाय, जहाँ गन्ना कम है। वैसे क्षेत्र जहाँ गन्ना कृषक गन्ना बोना चाहते है वहाँ गोष्ठी का आयोजन किया जाय। चीनी मिल भी गन्ना विकास में अपना योगदान दें, नये गन्ना प्रजातियों का क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें।

इस बैठक में श्री चन्द्र सिंह इमलाल, अपर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड, श्री नीलेश कुमार, प्रचार एवं सम्पर्क अधिकारी, जनपद ऊधमसिंह नगर / हरिद्वार / देहरादून के सहायक गन्ना आयुक्त तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here