पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उमा भारती ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह दी है।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उमा भारती ने खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच वंदे भारत कुंज में खुद को क्वारंटीन किया है। उन्होंने एक स्थान पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि वो उत्तराखंड में हैं और पहाड़ों की यात्रा से लौट रही थीं। इस यात्रा के दौरान ही उन्हें हल्का बुखार हो गया। इसके बाद से ही उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने डॉक्टरों सलाह पर टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। फिलहाल वो क्वारंटीन है और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती होंगी।
उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा खत्म की है और अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था। उन्होंने लिखा कि मैं चार दिन बाद फिर से टेस्ट करवाउंगी और डॉक्टरों की सालह पर काम करूंगी। उन्होंने लिखा कि मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉज़िटिव निकली हूं।