ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत ऑपरेशन मुक्ति टीम देहरादून ने अलग-अलग स्थानो पर चलाया जागरूकता अभियान।

देहरादून 2 मार्च। दिनाँक: 01-03-24 से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत देहरादून में गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बस्तियों में जाकर शिक्षा से वंचित चल रहे बच्चों के चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान टीम द्वारा नई बस्ती कैनाल रोड़, धोरन रोड़, राजपुर एवं रेसकोर्स देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही करते हुए शिक्षा से वंचित चल रहे कुल 24 बच्चों को चिन्हित किया गया। चिन्हित किये गये सभी बच्चों का आगामी शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होने पर विद्यालयों में दाखिला कराया जायेगा। इस दौरान सम्बन्धित बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया गया।

टीम द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऐसी सभी एजेन्सीज, जो घरेलू कार्य हेतु मैन पावर उपलब्ध कराती हैं, उन्हें भी चिन्हित करते हुए उनसे घरेलू कार्यों के लिये उपलब्ध कराये गये व्यक्तियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों का भौतिक रूप से सत्यापन करते हुए इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि घरेलू कार्यो के लिये किसी नाबालिग का इस्तेमाल न किया जा रहा हो।

“ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा टीम को भीख मांगने, कूड़ा बीनने, बाल मजदूरी आदि कार्यों में लिप्त एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूली शिक्षा की ओर अग्रसर करते हुये उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here