उत्तराखण्ड भाजपा संगठन ने लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि विधायक को सदन के अंदर सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने और सरकार के खिलाफ लगातार मीडिया मेें बयानबाजी करने के मामले पर नोटिस जारी किया गया है।
बता दें, टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के टेंडर में घपले को लेकर मुखर फर्त्याल ने बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में इस विषय पर कार्यस्थगन की सूचना दी थी। हालांकि यह स्वीकार नहीं हुई, मगर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया है। इसे देखते हुए पार्टी अब फर्त्याल को राहत देने के मूड में नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इस प्रकरण को केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में ला चुके है।