उत्तराखंड में आज 928 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45332 पहुंच चुका है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 51, बागेश्वर जिले से 21, चमोली जिले से 65, चंपावत जिले से देहरादून जिले से 203, हरिद्वार जिले से 87, नैनीताल जिले से 173, पौड़ी गढ़वाल से 107, पिथौरागढ़ जिले से चार, रुद्रप्रयाग जिले से 13, टिहरी गढ़वाल से 33, उधम सिंह नगर जिले से 117 और उत्तरकाशी जिले से 24 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत भी हुई है और मौतों का कुल आंकड़ा 555 हो गया है। प्रदेश में अब कुल 10934 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 33742 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 7217 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8022 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11993 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है ।