उत्तराखंड में आज 684 कोरोना संक्रमित, 1031 मरीच हुए डिस्चार्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 684 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान 1031 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।वहीं इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 44404 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11507 एक्टिव केस हैं। वहीं 32154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 542 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 9082 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7575 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11421सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है । जिलेवार आंकड़ें देखें तो पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 114, बागेश्वर में 03, चमोली में 17, चम्पावत में 05, देहरादून में 161, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 58, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ में 27, रूद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर में 131 उत्तरकाशी में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here