देहरादून 7 फरवरी। देहरादून के मोती बाजार स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर उत्तराखंड का पहला मंदिर बन गया है जहां द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई। बुधवार को मोती बाजार स्थित प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना धूमधाम के साथ की गई इस अवसर पर देहरादून के मुख्य मार्गो पर लक्ष्मीनारायण सेवा परिवार के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों, नंदी महाराज व राधा कृष्ण जी की मूर्तियों को शोभा यात्रा के माध्यम से मंदिर में लाया गया जहां पर वेद मंत्रों के बीच उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के बाद उत्तराखंड के लोगों को एक ही स्थान पर ज्योतिलिंगों के दर्शन हो पाएंगे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के पुरोहित श्री ओम प्रकाश कोठारी जी के द्वारा वैदिक रीति से संपन्न कराई गई। शोभा यात्रा में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर के श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी एवं कालेश्वर महादेव लैंसडाउन के अध्यक्ष श्री राजेश ध्यानी जी भी यात्रा के साथ रहे। रास्ते में जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विपिन जैन, सचिव रमेश सक्सेना, सेवादार विश्वनाथ गुप्ता, मोती बाजार दुकानदार एकता समिति के अध्यक्ष प्रदीप चड्ढा, मीडिया प्रभारी राजेश भटनागर, अनुराग गुप्ता, संजय गर्ग, विक्की गोयल, दीपक मित्तल, अमित गोयल, अनुज अरोड़ा, पुरुषोत्तम गुप्ता, सुनील अरोड़ा, एवं मातृशक्ति में सीमा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता सक्सेना, राजश्री भटनागर, अनिता घिल्डियाल, वर्षा, हेमंती, कंचन रस्तोगी, नूतन, संतोष, रीमा भटनागर, भावना, और युवा शक्ति में सन्नी, लवी, शानू, आशीष, यश, अमन, मयूर, विशाल, मयूर आदि शामिल थे