उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देहरादून जनपद में मिल रहे हैं। वहीं अब खबर है कि राज्य के कई संस्थानों के बाद कोरोना का संक्रमण देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी( IMA) में भी अपनी दस्तक दे चुका हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय सैन्य अकादमी( IMA) में 110 अधिकारी, जवान व जेंटलमैन कैडेट संक्रमित मिले हैं।इससे अकादमी में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आधिकारिक रूप से अकादमी का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ अधिकारियों, जवानों व कैडेटों की जांच हुई थी। अकादमी के सेक्शन अस्पताल से ही 217 अधिकारियों, जवानों व कैडेटों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे गए थे।जिनमें से आधे से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कई जवान ऐसे हैं, जो छुट्टी काटकर या अन्य जगह से प्रशिक्षण पूरा कर लौटे हैं। तमाम सावधानी बरतने के बाद भी जिस तरह अकादमी परिसर में कोरोना वायरस की दस्तक हुई है, उससे सैन्य तंत्र ही नहीं, स्थानीय शासन-प्रशासन भी चिंतित है। वहीं, कोरोना के मामलों के आने के बाद आईएमए प्रशासन द्वारा एकेडमी के अंदर ही कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है, इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले अन्य सैनिकों की आवाजाही भी अब काफी हद तक सीमित कर दी गई है।जिला प्रशासन द्वारा भी भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अब सैंपलिंग की प्रक्रिया बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त सावधानियां भी बरती जा रही हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक आईएमए में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं,साथ ही संक्रमित होने वाले सैनिक भी तेजी से ठीक हो रहे हैं,ऐसे में फिलहाल कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है।