काशीपुर 25 जनवरी। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड द्वारा आज उत्तराखण्ड राज्य की सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना विकास परिषदों से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला योजना के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। गन्ना विकास परिषद के बजट से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। समस्त परिषदें तथा समितियों अपनी कार्य योजना का वार्षिक कलैण्डर तैयार करें तथा उसके अनुसार कार्य को आगामी वर्षों में संपादित करें। टेण्डर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखें। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गन्ना विकास परिषद एवं सहकारी गन्ना विकास समितियाँ अपनी बैलेंस शीट अद्यतन तक पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
विभागान्तंगत चल रहे विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अध्यावधिक तक गन्ना केन्द्रों के निरीक्षण एवं परिसम्पतियों में हुए अतिक्रमण की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार सहित जनपदों के सहायक गन्ना आयुक्त एवं गन्ना विकास विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।