25 जनवरी। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज मंदिर प्रांगण में सेवा दल की बैठक संपन्न हुई
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेवादल ने की एक कन्या विवाह की घोषणा
सेवादल द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के पावन अवसर पर सेवादल द्वारा एक ऐसी कन्या का विवाह मंदिर प्रांगण में करवानी की घोषणा की है जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है इसके लिए समस्त तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है
108 कन्याओं के विवाह की श्रृंखला के क्रम में होगा यह विवाह
सेवादल द्वारा जो 108 कन्याओं के विवाह की श्रृंखला चल रही है उसी श्रृंखला के क्रम में एक और कन्या के विवाह की घोषणा की गई जो 30 जनवरी 2024 को एक मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा इसके पश्चात माह मई में श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा की बचत धनराशि और श्रद्धालुओं के सहयोग से कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा जिसमें कन्याओं के पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं 98707 26178, 9412973492 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है
अब पूरे वर्ष भर चलेंगे कन्या विवाह के कार्यक्रम
सेवादल ने यह भी घोषणा की है कि कन्या विवाह के कार्यक्रम पूरे वर्ष भर परिस्थितियों के अनुसार के चलाए जाते रहेंगे इसके लिए पात्र कन्या व मांगलिक दिनो का होना आवश्यक है जिसमें विवाह हो सकता है
कन्या के विवाह के लिए पात्रता
वर और कन्या दोनों का बालिग होना आवश्यक
जो आर्थिक रूप से संपन्न ना हो गरीबी रेखा से नीचे हो
मात्र कन्याओं के विवाह में ही सहयोग
वर और वधू उनके अभिभावक अपने इच्छा से ही तय करेंगे इसमें सेवा दल की कोई भूमिका नहीं होगी
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी विवाह संयोजिका श्रीमती प्रीति गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवाल दीपक मित्तल आदि उपस्थित रहे।