नेता प्रतिपक्ष को कमरा न उपलब्ध कराने के मामले में NSUI ने फूंका मैक्स अस्पताल प्रशासन का पुतला

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृयदेश को मैक्स अस्पताल में 4 घण्टे के इंतज़ार के बाद भी कमरा न मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आगामी 23 सितम्बर को एक दिन के होने वाले विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस द्वारा इस मामले को उठाने की बात कही जा रही है। वहीं आज सोमवार को देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने भी मैक्स अस्पताल द्वारा नेता प्रतिपक्ष को कमरा न दिए जाने के कारण अस्पताल प्रशासन का पुतला फूंककर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, ‘मैक्स अस्पताल प्रशासन का सरकार के निर्देशों को गंभीरता से ना लेना गंभीर मामला है, जब इतने वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ यह घटना हो सकती है तो आम जनता का क्या हाल होगा, हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।’

इस अवसर पर जिला महासचिव अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षत भट्ट, वंश माहेश्वरी, अनुभव अग्रवाल, हरजोत सिंह, उत्कर्ष जैन, सागर पुंडीर, रोशन सिंह नेगी, सौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है डॉ इंदिरा हृदयेश कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस के जरिए दून मैक्स अस्पताल में ईलाज के लिए गयीं थी, लेकिन उनको वहाँ 4 घण्टे के इंतज़ार के बाद भी अस्पताल में कमरा तक मुहैया नहीं कराया गया। जिसके बाद उन्हें दून के ही सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं कल रविवार को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here