देहरादून 18 जनवरी। घटना 22 जुलाई, 2016 की है, जब भारतीय वायु सेना का जहाज चेन्नई से पोर्टब्लेयर के लिए उड़ा, कुछ देर बाद वायुयान गायब हो गया! उस समय दिल्ली से मेरे पास एक फोन आया कि किया आप बता सकते हैं कि वायुयान कहाँ गया होगा? मेने उस समय
कि प्रश्न कुंडली बना कर बताया था कि वायुयान के इंजन में आग लगी एवम वायुयान समुद्र में समा गया!!
मेने इस घटना का ज्योतिष विश्लेषण कर एक लेख दिल्ली में एक मैगजीन/ समाचार पत्र को छापने को दिया! जो की प्रकाशन के नवंबर 2022 के
अंक में प्रकाशित हुआ था। सरकारी तौर पर किए गए अन्वेषण में भी यही पाया गया कि उक्त घटना में उक्त वायुयान बंगाल की खाड़ी में मे पाया गया! जिसकी पुष्टि निम्न लेख से होती है। जो एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के 13 जनवरी, 2024 में छपा है! इससे सिद्ध होता है फलित ज्योतिष में प्रश्न कुंडली का योगदान!
(लेखा – ज्योतिष ज्ञाता पी पी एस राणा।)