जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति मे आज कलेक्ट्रेट में पीसी-पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई।

देहरादून 30 दिसंबर। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में पीसी-पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति द्वारा 11 केन्द्रों के पंजीकरण के नवीनीकरण, 13 केन्द्रों में स्थापित नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं सीटी स्कैन मशीन के पंजीकरण (फार्म-बी),दर्ज कराने हेतु आवेदन पर निरीक्षण के उपरान्त निर्णय लेने, 3 केन्द्रों की पुरानी मशीन निष्प्रोज्य किये जाने के आवेदन के क्रम में 2 मशीनों को निष्प्रोज्य किया गया तथा 1 पर निष्प्रोज्य की कार्यवाही की जानी है। 3 केन्द्रों की मशीन को स्थान्तरित किये जाने के आवेदनों पर निरीक्षण उपरान्त निर्णय किया जाएगा। नई मशीन स्थापित की जाने से पूर्व टैªक्कर सिस्टम लगाने के उपरान्त ही सेन्टर में स्थापित की जाए।
समिति द्वारा बाल विकास के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पीसीएनडीटी एक्ट की जानकारी तथा लोंगों को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही पीसीपीएनडीटी से जुडे़ स्वयं सहायता समूहों को कार्यक्रम निर्धारित करते हुए अभियान चलायें तथा लोगों को जागरूक किया जाए। प्रचार-प्रसार किया जाए कि यदि किसी केन्द्र पर अवैधानिक गतिविधि हो रही हो तो उसकी जानकारी देने वालों को 50 हजार ईनाम दिया जाएगा तथा नाम भी गुप्त रखा जाएगा। समिति द्वारा निर्णय लिया गया गया कि लैब्स/चिकित्सालयों फार्म एफ के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना दें तथा फार्म एफ चिकित्सालयों/केन्द्रों पर ही नियमानुसार सुरक्षित रखे जाएं, जिन्हें निर्धारित समयावधि में निस्तारित किए जाए तथा जिन फार्म में विवाद है ऐसे फार्म एफ को विवाद के निस्तारण होने तक सुरक्षित रखा जाए।
बैठक में बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, डीजीसी जीपी रतूड़ी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती, डॉ शालिनी डिमरी, डॉ ममता बहुगुणा, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।
—-0—-
देहरादून दिनांक 30 दिसंबर 2023,(जि.सू.का.), जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला स्तरीय मॉनिटिरिंग समिति(जैव चिकित्सा अपशिष्ट) की बैठक सम्पन्न हुई। समिति द्वारा जनपद अन्तर्गत जैव चिकित्सा प्रबन्धन नियम-2016 के अन्तर्गत समस्त सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सालयों को नियमों का पालन करने हेतु दिशा-निर्देशित करने तथा समस्त सरकारी चिकित्सालयों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियमावली के पालन कराये जाने हेतु समिति गठित कि जाए, जिससे जिन चिकित्सालयों में अपशिष्ट निस्तारण नियमानुसार नहीं किया जा रहा है उनपर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.एस रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती, प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड श्री चर्तुवेदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहित सम्बन्धित फर्म के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।
—-0—-
देहरादून दिनांक 30 दिसंबर 2023,(जि.सू.का.), जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण की बैठक हुई। समिति द्वारा जनपद अन्तर्गत संचालित समस्त चिकित्सालयों, पैथोलॉजी सेन्टर सहित सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों का पंजीकरण करवाने सहित केन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों एवं तकनीशियनों का विवरण देना भी आवश्यक है, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्णय लिए गया कि टीम द्वारा सेन्टरों को रजिस्टर्ड किये जाने हेतु जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित करते हुए निजी चिकित्सालयों/ लैब को पंजीकृत किये जाने हेतु जानकारी दी जाए। ज्ञातब्य है कि चिकित्सालय/सेन्टर पजींकरण निःशुल्क होता है। जनपद में अवस्थित प्रत्येक चिकित्सालयों को 3 माह में अपने यहां उपचारत् ओपीडी/आईपीडी रोगियों का विवरण देना आवश्यक है इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से समस्त चिकित्सालयों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्याधिकारी डॉ जे.एस रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार,आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से श्री चर्तुवेदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहित सम्बन्धित फर्म के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।
—-0—-
देहरादून दिनांक 30 दिसंबर 2023,(जि.सू.का.), जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय जैन की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला टीबी फोरम की बैठक हुई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए टीबी उन्मूलन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें, जिसके लिए पेन्टिंग/पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाए प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करें साथ ही सोशल मीडिया पर भी टीबी के सम्बन्ध में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सालय में आने वाले टीबी मरीजों का शुगर एवं एचआईवी टेस्ट कराने हेतु पत्र प्रेषित करने की बात कही।
जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामसभा एवं वार्ड स्तर पर टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आशाएं अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चला रही हैं। जनपद में 108 ग्राम पंचायतों सर्वे किया गया जिसमें 223 ग्राम टीबी मुक्त हैं तथा अन्य क्षेत्रों में सर्वे गतिमान है, जिसमें टीबी मुक्त क्षेत्रों की संख्या निरंतर बढ रही है।
इस अवसर पर 06 टीबी चैम्पियन/वॉलिंटियर्स को पुरस्कृत किया गया, जो टीबी उन्मूलन अभियान में निरंतर योगदान दे रहीं है, जिसमें रितिका नेगी, पारूल, किरन थापा, आयूषी पैन्यूली, हीना परवीन, राधा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला टीबी उन्मूलन अधिकारी डॉ मनोज वर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय उप्रेती, डब्लूएचओ से डॉ विश्वजीत, डॉ अनिता जोशी, हेमलता सहित सम्बन्धित अधिकारी एंव कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here