उत्तराखंड में आज 1540 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं। 1192 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश का रिकवरी रेट 67.54 फीसदी है। वहीं अब भी 13647 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, चमोली में 31, चम्पावत में 0, देहरादून 429, हरिद्वार 363, नैनीताल 118, पौड़ी में 51, पिथौरागढ़ में 55, रूद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 246 और उत्तरकाशी में 47 नये मामले सामने आये हैं।इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35947 तक जा पहुंचा है। इनमे से 24277 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 447 लोगों की मौत हो चुकी है।155 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 11068 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here