HNBGU की प्रवेश आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर तक बढ़ी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (HNBGU) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रवेश आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी आज विवि कुलसचिव द्वारा आदेश जारी कर दी गई।

72 घंटे तक उत्तर पुस्तिकाएं रहेगी आइसोलेट

HNBGU की 19 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के बाबत विवि ने इसके लिए एसओपी जारी कर दी है। कॉलेजों ने भी इसी हिसाब से तैयारियां तेज कर दी हैं। खास बात यह है कि परीक्षा आयोजित होने के 72 घंटे तक उत्तर पुस्तिकाएं आइसोलेशन में रहेंगी, यानी इस अवधि में उन्हें छूने या पास जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके बाद ही उनकी जांच हो सकेगी। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि गढ़वाल विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर काफी सख्त दिशा-निर्देश आए हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत परीक्षा कक्ष में बिना मास्क और सैनिटाइजर एंट्री नहीं दी जाएगी।अगर थर्मल स्कैनिंग के दौरान किसी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो उसे नजदीकी अस्पताल भेज दिया जाएगा और उसकी परीक्षा का इंतजाम बाद में किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here