देहरादून : पीएम मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय रोजगार दिवस के रूप में मनाएगा NSUI, निकालेगा मार्च

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय रोजगार दिवस के रूप में मनाएगा व कांग्रेस भवन से डीएम कार्यालय तक मार्च निकालेगा । यह निर्णय आज देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में देहरादून जिले की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में संगठन द्वारा जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार व पुनर्गठन की बात भी कही गई। इसके अलावा छात्र संघ चुनाव के विरोध और 2022 की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा की गई। वहीं आगामी 22 सितंबर को एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी श्री सतवीर चौधरी जी द्वारा प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की बैठक लेने की जानकारी भी सदस्यों के साथ साझा की गई।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि , कोरोना का संक्रमण देश में अत्यधिक होने के कारण सभी विश्वविद्यालय बंद हैं, एनएसयूआई ऐसी स्थिति में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर छात्रसंघ चुनाव करवाने के विरोध करती है। वहीं, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि, एनएसयूआई आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की नाकामी को घर घर तक पहुंचाएगी व इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया का रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला महासचिव, अभिषेक डोबरियाल, समीर अंसारी, सावन राठौर, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, वंश माहेश्वरी, सागर मनियारी, उत्कर्ष जैन, साशंक जोशी, सागर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here