उत्तरकाशी/सिलक्यारा 21 नवंबर।
पिछले डेढ़ हफ्ते से भी अधिक समय से फंसे उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों तक दिन-रात पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
इसी क्रम में विभिन्न मार्गो से यथा संभव छिद्र कर के कल से नई दिशा में काम शुरू हुआ है इसी क्रम में एक छोटे क्षेत्र के माध्यम से सुरंग में फंसे श्रमिकों तक मेडिकल साइंस में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे (एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा )के माध्यम से पहुंच सुनिश्चित की गई है जिसके माध्यम से उनके सचल चित्र/ वीडियो सामने आए हैं सभी सुरक्षित हैं सभी तक प्रथम बार सामान्य आहार भी पहुंचाया गया है, साथ ही साथ वहां पर वॉकी टॉकीज सेक्स मोबाइल फोन चार्ज आगे की भी पूर्ति की गई है अब तक की कोशिश में यह सफलता का पहला कदम उन तक पहुंचा है ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।