जनरल मोहयाल सभा नई दिल्ली ने की वार्षिक बैठक, साथ ही एक विशेष पुस्तिका का भी हुआ विमोचन,,, कई हुए सम्मानित।

  1. नई दिल्ली 19 नवंबर। विश्व विख्यात बिरादरी जिसे जनरल मोहयाल सभा /मोहयाल बिरादरी के नाम से जाना जाता है आज नई दिल्ली में uso मार्ग  स्थित अपने पंजीकृत हेड ऑफिस में एक विशाल वार्षिक अगम का आयोजन सभा के अध्यक्ष श्री विनोद दत्त जी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस एजीएम में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों और सदस्यों ने प्रतिभा किया।

इस दौरान वार्षिक व्यवस्था खर्चों एवं विभिन्न मदों पर जो भी  सहयोग आदि पर व्यय के विषय में संपूर्ण विवरण दिया गया।

  • इस विशेष मौके पर वहां विख्यात प्रोफेसर श्रीमती करुणा मेहता दिल्ली यूनिवर्सिटी (सेवानिवृत्ति) के द्वारा एक साइकोलॉजी पर अपने विचार रखते हुए एक पुस्तिका ( साइकोलॉजिस्ट फिर Gen –Z सेल्फ हेल्प बुक फॉर स्टूडेंट्स to become high achievers do better in personal life ) का विमोचन भी किया गया जिसमें की विशेष कर के टीन एज के बच्चे ,,,जो की नवमी दसवीं ग्यारहवीं, बारहवीं में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनमें होने वाले विशेष बदलावों,,, एंजायटी आदि पर विशेष रूप से फोकस किया गया है उम्मीद करते हैं वह सभी पाठकों को लाभान्वित करेगी जिसकी प्रति अमेजॉन पर उपलब्ध है।

 

यह संस्था जीएमएस देश भर में विभिन्न स्थानों पर अपने आश्रम स्थापित कर अपनी सेवाएं प्रदान करती है जिनका रखरखाव बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया जाता है जो कि काबिले तारीफ है,, इसी क्रम में हमने स्वयं ने uso मार्ग, इंद्रपुरी, हरिद्वार, गोवर्धन एवं वृंदावन आश्रम , यमुनानगर स्थित भवन अच्छे तरीके से व्यवस्थित एवं सुसज्जित किया गया है जो कि काबिले तारीफ है।

हम आपके यहां साथ ही साथ यह भी बता दें कि समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा में अपना अपना विशेष योगदान प्रदान कर चुके एवं कर रहे विशिष्ट व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया जिस्म की भारतीय सी मेडिकल साइंस एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here