विकसित भारत संकल्प यात्रा” आज विकास खंड विकासनगर के जनजातीय गांव पहुंची मेदेंनीपुर–बद्रीपुर।

देहरादून 17 नवंबर। जनजातीय क्षेत्र के लिए संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आज विकास खंड विकासनगर के जनजातीय गांव मेदेंनीपुर बद्रीपुर पहुंची। क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने संकल्प यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। तथा संकल्प यात्रा के तहत जनजातीय समुदाय को अधिक से अधिक जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विधायक ने विभागीय स्टालों का भी अवलोकन किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत जनजाति क्षेत्र के दोनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस को दी गई। तथा सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। रेखीय विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों के विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनजातीय समुदाय को लाभान्वित किया गया तथा योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

मेदेंनीपुर बद्रीपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 80 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यक परामर्श के बाद जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 20 जरूरत मंद लोगों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाएं गए। कृषि विभाग के द्वारा 18 काश्तकारों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 10 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 पेंशन प्रकरणों की औपचारिकताओं को पूर्ण कराया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 7 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। उद्योग विभाग द्वारा पांच उद्यमियों को लाभान्वित किया,उद्यान विभाग द्वारा सात बागवानों एवं पशुपालन द्वारा 23 पशुपालकों को दवाई वितरण की। बाल विकास विभाग द्वारा 85 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,गौरा देवी, समेत अन्य योजनाओं एवं टीकाकरण की जानकारी महिलाओं को दी। डेयरी विकास विभाग द्वारा दो पशुपालकों को लाभान्वित किया।

ग्राम व्यासभुड़ में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 80 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा जरूरी परामर्श के बाद आवश्यक ओषधि दी गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 16 महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की आवश्यकता औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई। बाल विकास विभाग द्वारा 8 महिलाओं को लाभान्वित किया। तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। एसबीआई, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा पचास से अधिक काश्तकारों के किसान क्रेडिट कार्ड,मुद्रा लोन आदि योजनाओं से आच्छादित किया।समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी जनजातीय समुदाय को दी।

इस अवसर पर मेदेंनीपुर बद्रीपुर में ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह,बीडीओ आतिया प्रवेज, ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र, गीता,रामलाल सहित आमजनता उपस्थित रही। उधर व्यासभुड़ में ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह,ग्राम प्रधान कृपाराम समेत जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, डीपीआरओ विद्याधर सोमनाल एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here