उत्तराखंड में कोरोना के आज रविवार को आए आंकड़ों से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गई है। कोरोना के सितंबर माह में जिस प्रकार हर दिन पुराने आंकड़ों के रिकॉर्ड टूट रहें हैं, उससे आने वाले समय मे हालात और बदतर होने के आसार हैं। अगर आज जारी हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो सबसे बुरे हालात देहरादून जनपद के हैं, जहां आज 623 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 318, उधमसिंह नगर में 240, नैनीताल में 211 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, चमोली में 7, चम्पावत में 32,पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 27 और उत्तरकाशी में 47 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31,973 हो चुकी है। जिसमें से 21,040 लोग ठीक हो चुके है। 122 कोरोना संक्रमित लोग राज्य छोड़कर जा चुके है। 414 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 10,397 एक्टिव मामले है। रविवार को 1009 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, 7291 लोगों के कोरोना सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है और 9008 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।