उत्तराखंड : उधमसिंह नगर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की अफीम

मुख्यधारा मीडिया में चल रही रिया -सुशांत ड्रग एंगल खबर के इतर अगर नज़र दौड़ाई जाए तो यह सब जानते हैं, नशा सिर्फ बॉलीवुड की समस्या ही नहीं बल्कि आजकल देश के हर कोने में युवाओं को नशे ने अपने चपेट में ले रखा है। युवा न सिर्फ नशा कर रहे हैं, बल्कि नशीली प्रदार्थों की तस्करी भी कर रहे हैं। वहीं अगर बात करें देवभूमि उत्तराखंड की तो यहां के युवा भी नशे की दलदल में फंसते जा रहे है, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमें जनपद के सितारगंज में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूरे जनपद में नशे के खिलाफ रहे अभियान के तहत पुलिस ने यूपी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध से लग रहे एक युवक को पकड़ा, जिसके पास तलाशी करने पर एक किलो अफीम बरामद हुई है। मिली अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सितारगंज कोतवाली की यूपी सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा यूपी सीमा के निकट नकटपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध से लग रहे युवक को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक थैले में एक किलोग्राम के लगभग अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर की पहचान आगास अली पुत्र असगर अली निवासी गांव से सिसैया थाना सितारगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस का कहना है आगे भी नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here