उत्तराखंड : सरकार ने दी समूह ग के हज़ार से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराने की अनुमति

सरकारी नौकरी के लिए दिन- रात मेहनत करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने कोविड गाइडलाइन नियमों के अनुपालन के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समूह ग के एक हज़ार से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी है। इससे एक लाख से अधिक उम्मीदवारों का भर्ती परीक्षाओं के लिए इंतजार खत्म होगा। आयोग की ओर से भर्ती परीक्षाओं के लिए एसओपी तैयार की जाएगी।जिसके बाद अक्टूबर व नवंबर माह में परीक्षाएं आयोजित होंगी।कोविड महामारी से बचाव के लिए सरकार ने प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन घोषित किया था। इसी के चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 23 मार्च से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वर्तमान में आयोग के पास एक हजार से अधिक पदों की छह लिखित परीक्षाएं होनी हैं। आयोग ने सरकार से परीक्षाएं कराने की अनुमति मांगी थी। कार्मिक विभाग ने इसकी अनुमति देते हुए अनलॉक-4 के दिशा निर्देश के अनुसार आयोग को एसओपी तैयार करने को कहा है। अब आयोग सहायक लेखाकार पंत नगर, जेई इलेक्ट्रिकल, जेई सिविल, सहायक कृषि अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, आबकारी प्रवर्तन सिपाही पदों की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। इन पदों के भरे जा रहे आवेदन फार्म विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक के 158 पदों और शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए वर्तमान में आवेदन भरे जा रहे हैं। 14 सितंबर को आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। उनके पास अब दो दिन का समय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here