पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया जा रहे उपवा दीवाली मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि श्रीमती अलकनंदा अशोक, महोदया द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ

देहरादून 29 अक्टूबर। दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये जा रहे उपवा मेले के दूसरे दिन आज दिनांक 29-10-23 को *मुख्य अतिथि श्रीमती अलकनंदा अशोक, अध्यक्ष उपवा* महोदया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न जनपदों/वाहिनियों के पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों तथा जनपदीय पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब वाहवाही तथा तालियां बटोरी गई। कार्यक्रम के दौरान उपवा अध्यक्षा महोदया द्वारा विभिन्न जनपदों के आवासीय परिसरों (घरिया लाइन) में निवासरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के आवासीय परिसरों की चेकिंग के दौरान उच्च कोटि की साफ सफाई रखने वाले 23 पुलिस परिवारों के सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here