देहरादून २९ अक्टूबर। आज देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र स्थित मनभावन वेडिंग पॉइंट में मोह्याल सभा देहरादून के द्वारा वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनोद दत्त (पंजाब के दिग्गज दूध एवं बेकरी उत्पादक एवं जनरल मोहयाल सभा नई दिल्ली के अध्यक्ष) एवं विशेष गेस्ट पी के दत्त (जो कि देश की दिग्गज फार्मास्यूटिकल कंपनी के संस्थापक हैं) ने अपने-अपने प्रतिभाग के रूप में यहां पर शिरकत की।
इस कार्यक्रम में मोह्याल स्कूल के छात्र,छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदान की,, साथ ही साथ मोह्याल बच्चों ने भी अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमे सबसे कम उम्र के बच्चे के रूप में मास्टर “मेहता राघव मोहन” ने दो कविताओं (एक अंग्रेजी व एक हिंदी) की प्रस्तुति दे कर अपना नाम सबसे छोटे बाल कलाकार के रूप में दज कराया।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुतीकरण ने वहां उपस्थित हुए लोगों का मन मोह लिया।