देहरादून दिनांक 27 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि मेजर आसन फील्ड फायरिंग रेंज सेल द्वारा आसन फायरिंग रेंज देहरादून में आर्मी प्रशिक्षण हेतु अनुमति की अवधि 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक बढाये जाने हेतु किये गए ओवदन के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं ग्राम प्रधान तिमली की आख्या/अनापत्ति के फलस्वरूप शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन सशर्तअनुमति प्रदान की गई है।