एक से छह सितंबर के मध्य ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई जेईई- मेन 2020 का परिणाम आज जारी किया जाएगा। परिणाम jeemain.nta.ac.in पर चेक किए जा सकेंगे। ज्ञात हो यह परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा जनवरी में और दूसरी परीक्षा अप्रैल में होती है पर कोरोना के कारण अप्रैल में होने वाली परीक्षा इस बार सितंबर में हुई है। छात्र दोनों ही परीक्षा में बैठ सकते हैं। जिसमें भी उनके अंक अधिक होंगे, उस परीक्षा के अंकों के आधार पर वह एडवांस के लिए क्वालीफाई होंगे। इन दोनों परीक्षा को मिलाकर एक ही अटेंप्ट माना जाएगा। मेन के स्कोर पर ही एनआइटी, ट्रिपलआइटी, जीएफटीआइ के साथ ही राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।बता दें, जेईई एडवांस 27 सितंबर को प्रस्तावित है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। जेईई की दोनों परीक्षा के अच्छे परसेंटाइल के लगभग 2.25 लाख छात्र जेईई एडवांस में शामिल होंगे।