मंचन से आने वाली पीढिय़ों को मिलती है प्रेरणा : रेखा आर्या।

19 अक्टूबर। सोमेश्वर(अल्मोड़ा) प्रदेश की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने अपनी सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मजखाली मंडल के तल्ला रियूनी और स्याही देवी मंडल के गवालाकोट में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में शिरकत की।जहां उन्होंने इस दौरान सभी से भगवान श्री राम के जीवन व उनके आदर्शों से सीख लेते हुए एक बेहतर इंसान बनकर समाज के हित मे कार्य करने को कहा।

कहा कि हमें यूँ ही अपनी संस्कृति को बचाये रखने और उसकी समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए, आप सभी लोग यूँ ही भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करें। कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उन्होंने जो मर्यादाएं स्थापित की है, उसे अपने जीवन में आधारित कर हमें अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि वह महान जीवन में एक बार फिर स्थापित हो सकें।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी श्री भुवन जोशी जी,मजखाली मंडल अध्यक्ष श्री भूपाल परिहार जी,स्याही देवी मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चिलवाल जी,जिला मंत्री श्री कन्नू शाह जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री गणेश जलाल जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री धन सिंह रावत जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बिशन कनवाल जी,मेला कमेटी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह अधिकारी जी,सदस्य श्री हिम्मत सिंह अधिकारी जी,श्री कैलाश अधिकारी जी,श्री दिवान सिंह अधिकारी जी,श्रीमती शिवानी अधिकारी जी सहित रामलीला कमेटी के सदस्य और स्थानीय जनता उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here