देहरादून पुलिस ने चलाया यातायात नियमों का उल्लंघन एवं अवैध खनन आदि पर विशेष जांच अभियान कई वाहन जप्त,,, अनेकों का हुआ भारी चालान।

देहरादून 16 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुये रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । *इसके अतिरिक्त एसएसपी देहरादून द्वारा वीकेंड्स पर देहरादून के सिटी क्षेत्रो के कुछ स्थानो पर लोगो द्वारा शराब पीकर हुडदग करने तथा संस्थानो द्वारा नियमो का पालन न करने के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु राजपुर रोड़ पर घंटाघर से दिलाराम चौक, दिलाराम चौक से मसूरी डाईवर्जन ,मसूरी डाईवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड होते हुये कुठालगेट तथा कुठालगेट से डीआईटी मालसी होते हुये मसूरी डाईवर्जन तक 04 अलग-अलग (PC UNITS) अतिरिक्त पुलिस टीमें गठित की गयी है, जिनके द्वारा चिन्हित किये गये स्थलो पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीने, हुड़दंग करने तथा नियमों का पालन न करने वाले संस्थानो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।*
विगत एक माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रो में नियमो का उल्लघन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध पुलिस द्वारा एमवी एक्ट तथा पुलिस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की गयी । इस दौरान पुलिस द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 24630 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 191 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 331 वाहन सीज 11793 चालान मां0 न्यायालय तथा 12315 नगद चालान करते हुए 4455000 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 3275 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 1072500 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के नाम/पते तस्दीक करने के दौरान सम्बन्धित मकान मालिक द्वारा उनका सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 178 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा 62 डम्पर, 07 ट्रक, 04 पिकअप, 18 ट्रैक्टर ट्रालियों तथा 02 जे0सी0बी0 मशीनों को अवैध खनन में तथा 181 वाहनों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here