उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आमजन के साथ ही अधिकारीगण और विधायक भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं। वहीं अब उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे जल्द ही एम्स में भर्ती होंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने अपील की है कि जो लोग और पत्रकार उनके संपर्क में आए हैं वे खुद ही आइसोलेट हो जाएं। बता दें, मदन कौशिक ने शनिवार को ही उनके एक पीआरओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था और वह एहितयातन हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे।