बीती शनिवार को सुद्धोवाला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनी अस्थाई जेल में टॉयलेट के वेंटिलेटर का जाल तोड़कर जेल से फरार हुआ बंदी राहुल थापा रविवार सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि बंदी को रायपुर क्षेत्र से पकड़ा गया। उसे शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था। शनिवार को वह जेल से फरार हो गया था।बता दें कि पुलिस ने राहुल को भूषा स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर पहले कोई मुकदमा नहीं था। जबकि, उसके साथ ही एक अन्य मामले में रायपुर पुलिस ने ही शुभम उर्फ बौना को गिरफ्तार किया था। उस पर भी एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप है।
गौरतलब है पिछले दिनों काफी अधिक संख्या में सुद्धोवाला जेल में कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण स्थाई जेल में ले जाने से पहले नए कैदियों को 14 दिन महिला पॉलिटेक्निक में बनाई गई अस्थाई जेल में क्वारंटीन रखे जाने के बाद ही मुख्य कारागार में भेजा जा रहा है।