२४ अगस्त। बाजपुर रोड स्थित रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती 23 अगस्त को धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत सहायक गना आयुक्त निलेश कुमार तथा प्रोफेसर डॉक्टर राघव झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया उन्होंने रामचरितमानस में वर्णित सोने के मृग को पाने के लिए सीता मां द्वारा भगवान श्री राम को भेजने के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी वैसी स्थिति विद्यमान है सोने का मृग एक माया है हम माया के जाल में फंसे हुए हैं संग्रहण की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है लोगों की संतुष्टि नहीं है कर्ज के जाल में लोग फंस रहे हैं तथा अंततः अपना जीवन दुखी कर रहे हैं अतः हमें सोने के मृग के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए डॉ राघव झा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रामचरितमानस का एक पाठ रोज पढ़ना चाहिए गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुरली प्रसाद ने रामचरितमानस की उपयोगिता को आज के संदर्भ में व्याख्या कि कार्यक्रम में कॉलोनी के बच्चे उमंग आयुषी सौम्या श्रेशा लक्ष्य आराध्या कुंज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रशांत सिंह कमल जोशी जितेंद्र पत नीतू धोनी नीतू पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे