उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रात 08:00 बजे तक राज्यभर में 831 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 23011 पर पहुंच चुका है। जिलेवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो आज अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में 10, चमोली में 3, चंपावत में 24, देहरादून में 205, हरिद्वार में 163, नैनीताल में 131, पौड़ी गढ़वाल में 85, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 76, उधमसिंह नगर में 63 और उत्तरकाशी में 11 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।राज्य में फिलहाल 7187 कोरोना के केस सक्रिय हैं।राज्य में अब तक 312 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।
आज 502 मरीच स्वस्थ हुए है, जिसके बाद राज्य में अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर कुल 15447 लोग घर लौट चुके हैं।राज्य का रिकवरी रेट 67.13% पर पहुंच चुका है।वहीं,राज्यभर में अभी 14992 सैम्पल्स के नतीजे आने बाकी हैं।