14 अगस्त। आज तपोवन में राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन करते समय श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट, SDRF द्वारा देखा गया कि शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर 03 पर्यटक मार्ग बाधित होने के कारण काफी दूर से पैदल चलते हुए आ रहे थे। भूस्खलन प्रभावित ज़ोन होने के कारण यह लोग ,किसी भी समय मार्ग पर मलबा आने से किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते थे जिन्हें संभावित खतरे से तत्काल रेस्क्यू किया जाना नितांत आवश्यक था।
कमांडेंट SDRF के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा तीनो पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।