ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत आपदा से प्रभावित हुए क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया पैदल निरीक्षण।

13 अगस्त। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत आपदा से प्रभावित हुए क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने आला अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही तटबंध एवं पुश्ता निर्माण के निर्देश दिए।
रविवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के संग नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने ढालवाला वार्ड 11 में आपदा से प्रभावित हु ए क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं इसके बाद पैदल ही ढुंगुखाला व भैंसखाला तक निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को फोन माध्यम से शीघ्र ही ढुंगुखाला से पुराना आरटीओ ऑफिस तक तटबंध का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने खाराश्रोत में बीते दिनों जहां से पानी का सैलाब फूट पड़ा था, वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को शीघ्र ही यहां पर पुश्ते के निर्माण एवं नाले को शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बरसात का मौसम है, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। इसके तहत आला अधिकारियों को शीघ्र ही विभिन्न निर्माण हेतु निर्देशित किया गया है।
मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गंभीर सिंह असवाल, जेई रूपेश भट्ट, सभासद विरेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, सभासद प्रतिनिधि राजेंद्र थलवाल, रोहित गोडियाल आदि उपस्थित थे।
थपथपाई चेयरमैन की पीठ
आपदा में दिन-रात निकाय क्षेत्रान्तर्गत कार्य करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की पीठ थपथपाई और उन्हें शाबाशी दी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात निकाय की ओर से राहत कार्य किया जाना सराहनीय है। पालिकाध्यक्ष स्वयं मौके पर ही रहकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करवा रहे हैं, जो कि प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here