महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेयजल और सीवर की समस्याओं के साथ टैक्स बढ़ोतरी के निराकरण करने की मांग की। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि एक ओर विभाग पेयजल, सीवर आदि के टैक्स बढ़ाया जा रहा है, वहीं सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। ज्ञापन में देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के कार्यो के चलते खुदाई के कारण गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है। बसन्त विहार, सैय्यद मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति लम्बे समय से बाधित है।कई क्षेत्रों में 24 घण्टे में मात्र 2 या 3 घण्टे ही पेजल सप्लाई हो रही है, जिससे आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बल्लूपुर वार्ड के गांधी नगर एवं आनन्द विहार में पानी के लो प्रेसर की वजह से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इन्दिरापुरम के अमृत विहार में पानी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकदारी की प्रथा के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से काम कराया जा रहा है। जिसके कारण व्यवस्था सुचारू नहीं चल पा रही है। महानगर अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि देहरादून महानगर के कई क्षेत्रों में बरसात में सीवर लाइनें चोक होने के कारण गन्दा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से घण्टाघर तक पूरी सीवर लाइन चोक है। जिसकी सफाई नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार महानगर के अन्य क्षेत्रों में भी सीवर लाइन का कमोवेश यही हाल है। उन्होंने कहा कि विभाग बार-बार टैक्स बढ़ाना उचित नहीं है। हाउस टैक्स की भांति 4 वर्ष में केवल एक बार बढ़ाया जाना चाहिए।मलिन बस्तियों मे सीवर लाइन का टैक्स काफी अधिक लगाया गया है, जिसे कम किया जाना चाहिए।महानगर कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने जल संस्थान से जलकर व मलिन बस्तियों में सीवर कर में की गई बढोतरी को वापस लेने, देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने और सीवर लाइनों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की। यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे सचिव से भी इस विषय पर वार्ता करेंगे।
इस मौके पर जल संस्थान के मुख्य महाप्रबन्धक ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ. विजेन्द्र पाल, पार्षद आनन्द त्यागी, प्रवीन त्यागी, सचिन थापा, रमेश कुमार मंगू, अमित भण्डारी, संजय बहादुर, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा आदि शामिल थे।