उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण तरीके से लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी कर उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है। सचिवालय में केवल सचिवालय कर्मचारियों के साथ ही सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों,राज्य कैबिनेट के मंत्रियों,सांसद उत्तराखंड सरकार के विधायकों को ही सचिवालय में प्रवेश दिया जाएगा। यहां तक की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को भी सचिवालय परिसर के अंदर आना पूर्णता प्रतिबंधित रखा गया है, लेकिन सचिवालय के कार्य दिवसों के अंदर 2 घंटे का समय मीडिया कर्मियों के लिए आने के लिए सुनिश्चित किया गया है । मीडियाकर्मी कार्यदिवसों में अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए और सेनेटाइसिंग के बाद सचिवालय में प्रवेश पा सकेंगे। इसके अलावा बाहरी व्यक्ति को विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र सचिवालय में दिया जाना हो तो वह सचिवालय स्तिथ प्रवेश पत्र कार्यालय में अपना पत्र करा सकता है, जिसके लिए सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा अनुसचिव स्तर का अधिकारी नामित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here