जनपद पौड़ी – कोटद्वार में पुल टूटने से नदी में लापता व्यक्ति के शव को SDRF ने किया बरामद।

१५ जुलाई। कल कोतवाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि कोटद्वार मोटाढांग का पुल टूटने से एक व्यक्ति बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और उक्त व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश की गई परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।

आज प्रातः पुनः SDRF द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग के दौरान नदी किनारे देखा गया कि उक्त व्यक्ति का शव नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ है।

SDRF टीम द्वारा शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

स्थानीय लोगो द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि उक्त व्यक्ति (निखिल प्रसाद डबराल उम्र – 32 वर्ष, निवासी :- कोटद्वार) बाइक से पुल पार कर रहा था और अचानक नदी के तेज बहाव के कारण पिलर ढहने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और वह व्यक्ति नदी में गिरकर बह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here