सरकार ने आज 31 अगस्त को लॉकडाउन तिमाही यानी अप्रैल से जून 2020 के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिये। चालू वित्त वर्ष 2020-21 में पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर की ग्रोथ रेट -23.9 फीसदी रही। इसकी तुलना में पिछली तिमाही में GDP में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस दौरान कृषि को छोड़कर विनिर्माण, निर्माण और सेवा समेत सभी क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा है। सबसे अधिक प्रभाव निर्माण उद्योग पर पड़ा है। जो 50 प्रतिशत से भी अधिक गिरा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इससे पूर्व वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वहीं, मुख्य आर्थिक सलाहाकार के सुब्रमण्यन ने पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर ऑडियो जारी करके बयान दिया। उन्होंने कहा, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान देश में लॉकडाउन था। सभी आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहीं। पहली तिमाही में जीडीपी की गिरावट अनुमान के अनुरूप है।