ABVP ने की गोपेश्वर महाविद्यालय को विवि में बदलने की मांग

आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गोपेश्वर महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के रूप में विकसित करने की मांग की है। इस बाबत संगठन ने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है। परिषद के विभाग संयोजक अमित मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिसर महाविद्यालय बनाने की घोषणा 2017 में की गई थी। महाविद्यालय के गेट पर नाम परिवर्तन के अलावा अभी तक कुछ नहीं हुआ है। न ही महाविद्यालय की भूमि परिसर महाविद्यालय के नाम स्थानांतरित हुई है। न ही काॅलेज स्टाफ को विश्वविद्यालय के अधीन लिया गया है, जबकि इसके बाद बने ऋषिकेश महाविद्यालय में ये सभी प्रक्रिया गतिमान है।
ज्ञापन देने वालों में अमित मिश्रा, छात्रसंघ अध्यक्ष पवनेश रावत, विवि प्रतिनिधि अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष शुभम रावत, सह सचिव पंकज कुमार, विपिन कंडारी आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here