4 जुलाई। पिछले महीने की 24 जून को श्रीमती शबनम निवासी डाण्डा जीवनगढ डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी की एक अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्ति ने विकासनगर बाजार मे उनका पर्स छिन लिया जिसमें 50 हजार रुपये रखे थे, दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर के सुपुर्द की गयी।
लूट की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंकित उर्फ बाबा पुत्र कलीराम निवासी गांव पलड़ी कस्बा शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता गांव मतरालियो थाना पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष को लूट के 41000/- रुपये व एक खुखरी के साथ पुल न02 नबाबगढ विकासनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से बरामद खुखरी के सम्बन्ध मे थाना विकासनगर पर धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया अभि0 को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अंकित उर्फ बाबा द्वारा बताया गया की मै मूल रुप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूँ तथा वर्तमान में बायोवेदा कंपनी रामपुर घाट रोड पावंटा में नौकरी करता हूं । मैं 03 साल से इस कंपनी में काम कर रहा हूं। मेरे घर में मेरी बीवी, दो लड़के तथा एक लड़की है, कुछ दिन पूर्व सांय लगभग 08:00 बजे मैं पोंटा से हरबर्टपुर की तरफ आ रहा था। रास्ते में ढकरानी के पास से मुझे एक मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष, एक महिला तथा 2 बच्चे मिले जिसमें महिला ने अपने कंधे में एक सफेद रंग का पर्स लटकाया हुआ था। वहाँ से मैं उनके पीछे लग गया तथा उनके पीछे हरबर्टपुर रोड होते हुए विकासनगर तक आया विकासनगर बाजार में आकर मैंने मौका पाकर मोटरसाइकिल में पीछे बैठी महिला का पर्स झपटा मारकर छीन लिया तथा पहाड़ी गली , केनाल रोड से आसन बैराज होते हुए वापस अपने सिरमौर आ गया । मुझे उस बैग से 50000/- रुपये मिले थे, जिनमें से कुछ पैसे मैने शराब पीने में खर्च कर दिये ।
अभियुक्त पूर्व में वर्ष 2014 में झबरेड़ा हरिद्वार से हत्या तथा वर्ष 2018 में थाना विकासनगर से पर्स स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुका है।
नोट :- अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹10,000 /- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
युक्त का अपराधिक इतिहास पी रहा है जो कि निम्न वत हैं
01- मु0अ0स0 220/2023 धारा 392/411 भादवि थाना विकासनगर
02-मु0अ0स0230/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर देहरादून
03- मु0अ0स0 256/2018 धारा 356/379/411 भादवि थाना विकासनगर
04-मु0अ0स0 200/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
05- मु0अ0स0 10/2014 धारा 302/201/394/ भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार
अभियुक्त से बरामदगी निम्न वत है
01- 41000/ रुपये
02- पीडिता का पर्स
02- एक खुखरी नुमा चाकू