ड्रोन लैब को हुआ एक वर्ष पूर्ण।

३ जुलाई। उत्तराखंड पुलिस द्वारा स्थापित ड्रोन लैब को आज 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है। उत्तराखंड पुलिस की 40 लोगों की ड्रोन टीम है जो जिला स्तर पर कार्य कर रही है इसमें 2 डीजीसीए सर्टिफाइड पायलट / मास्टर ट्रेनर है। ड्रोन टीम द्वारा विगत वर्ष में 200 से अधिक पुलिस कार्मिकों को ड्रोन प्रशिक्षण दिया जिसमें ड्रोन हैंडलिंग, रिपेयरिंग, ड्रोन फॉरेंसिक, ड्रोन रूल्स एंड रेगुलेशंस की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ड्रोन तकनीकी को पुलिस में यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन हेतु अंगीकृत किया इस दौरान ड्रोन से ई -चालान भी किए गए। ड्रोन टीम द्वारा प्राकृतिक आपदाओं (मालदेवता,जोशीमठ) का लाइव फीड कमांड एंड कंट्रोल रूम में दिया गया तथा आपदा ग्रस्त क्षेत्र की मैपिंग भी की गई। टीम द्वारा मानवरहित वायुयान यातायात प्रबंधन हेतु Skye UTM (POC)प्रयोग किया जा रहा है जिससे पुलिस समस्त ड्रोन गतिविधियों पर नजर रख सकती है इस हेतु राज्य के भीतर समस्त ड्रोन संचालकों के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here