२६ जून। बीते दिन 25 जून को अक्षय आनन्द पुत्र संक्ष्य कुमार राय निवासी नन्दा एन्क्लेव लेन न0-1 नन्दा की चौकी थाना प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी कि उसकी मोटर साईकिल पल्सर 220 UK07AN-5896 रंग काला कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया, जिसकी तलाश हमने कई दिनों तक की किन्तु कोई जानकारी प्राप्त न होने पर दिनांक 25-06-2023 को थाना प्रेमनगर में तहरीर दी । उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0 138/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । चोरी गयी मो0सा0 के बरामदगी हेतु घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । घटनास्थल से आने-जाने वाले सभी रास्तो के सी0सी0टी0वी0 फुटेज संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया जिससे विवेचना में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुये तथा एक संदिग्ध व्यक्ति का मो0सा0 को घटना स्थल से उठाकर सेलाकुई की तरफ ले जाना प्रकाश में आया, जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार सी0सी0टी0वी0 फुटेज की निगरानी की गयी, तो घटना में रितेश नेगी उर्फ मार्शल पुत्र रामचन्द्र निवासी HNB मार्ग, भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष का नाम प्रकाश में आया, जब उक्त अभि0 के घर पर दबिश दी गयी तो उसके अपने घर से फरार होकर दिल्ली जाने की जानकारी प्राप्त हुई। सुरागरसी-पतारसी करते हुये पुलिस टीम दिल्ली पहुंची परन्तु अभि0 शातिर किस्म का होने के कारण पुनः दिल्ली से देहरादून आ गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया का मैं उत्तरांचल यूनिवर्सिटी नन्दा की चौकी प्रेमनगर से बी0ए0 इंग्लिश आनर्स की शिक्षा प्राप्त की है।
कॉलेज से ही मैं नशेडीयों के चक्कर में आ गया तथा नशे की लत मुझसे अभी भी नही छूटी है । मैने यह सोचकर उक्त मो0सा0 चोरी की थी कि मैं इसे सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा निकाल लूंगा। अब तक की जांच में अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास प्रकाश में नही आया है।
जिसे(रितेश नेगी उर्फ मार्शल पुत्र रामचन्द्र निवासी HNB मार्ग, भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
) आज माण्डूवाला झाझरा थाना प्रेमनगर देहरादून से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।