११ जुन। आज श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर ड्यूटी के दौरान #SDRF टीम ने देखा की एक महिला श्रद्धालु अत्यंत परेशान थी। समस्या पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनको सांस लेने में समस्या हो रही है। SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पोर्टेबल ऑक्सिजन सिलिंडर से महिला श्रद्धालु को ऑक्सीजन दी गयी , जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार आया। महिला द्वारा समय पर मिली जीवनदायिनी मदद के लिए SDRF टीम का आभार व्यक्त किया गया।
वहीं दूसरी ओर श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन हेतु लाइन में लगा एक बच्चा अचानक बेहोश हो गया । SDRF टीम द्वारा बच्चे को तत्काल प्रथमिक उपचार दिया गया व तदुपरान्त आवश्यक चिकित्सीय परामर्श हेतु अस्पताल भी पहुंचाया गया। अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।
श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर भी टीम द्वारा ग्लेशियर पॉइंट पर नियुक्त रहकर जहां हज़ारों श्रद्धालुओं को सकुशल खतरनाक पॉइंट से पार करवाया जा रहा है । वहीं खतरनाक ग्लेशियर पॉइंट पर सम्भावित खतरे से आगाह किया जा रहा है। फिसलन युक्त मार्ग को पायनियर इक्विपमेंट की सहायता से चलने योग्य भी बनाया जा रहा है।