उत्तराखण्ड शासन ने आज दो आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन के तुरंत बाद 5 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल और 6 ट्रेनी पीसीएस अधिकारियों को अलग -अलग जगह तैनाती दी है । पीसीएस आलोक कुमार पांडेय को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।पीसीएस हेमंत कुमार वर्मा से अपर आयुक्त कर देहरादून के कार्यभार से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। पीसीएस राहुल कुमार गोयल से अपर जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है और उन्हें अपर आयुक्त कर देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को अपर जिलाधिकारी चमोली से अवमुक्त कर अपर मुख्य नगर निगम अधिकारी देहरादून बनाया गया है। इसके अलावा वर्तमान में चम्पावत की डिप्टीकलेक्टर सुश्री शिप्रा जोशी को डिप्टीकलेक्टर अल्मोड़ा बनाया गया है। वहीं एटीआई नैनीताल में प्रशिक्षणाधीन छः पीसीएस अधिकारियों को अलग -अलग जगह तैनाती दी गई है। जिनमें पीसीएस गौरव पाण्डेय को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा, हिमांशु कल्फटिया को डिप्टी कलेक्टर चम्पावत, जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, सुश्री कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर चमोली, संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी और सुधीर कुमार को डिप्टी कलेक्टर चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।