भाजपा में वापसी के बाद एक बार फिर खानपुर विधायक को प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब

भाजपा से 13 महीने तक निष्कासित रहने के बाद सोमवार को बहाल हुए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक चैंपियन को फिर तलब किया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पेश होकर अपना पक्ष रख रखने को कहा है।पिछले साल जुलाई में विधायक प्रणव चैम्पियन को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन तीन दिन पहले सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया। लेकिन हरिद्वार पहुंचते ही विधायक चैम्पियन का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें उनकी गाडियों का काफिला हूटर बजाते हुए निकलते दिख रहा है। एक वीडियो में खानपुर विधायक गाड़ी से आधा बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा के अनुशासन और चैम्पियन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष ने फिर से चैम्पियन को दून बुलाकर पेश होने को कहा है। हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उनकी विधायक चैम्पियन से बात हुई है और वीडियो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनकी एसडीएम से भी बात हुई है और एसडीएम ने भी कहा है कि ऐसा कोई जुलूस नहीं निकला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक चैम्पियन ने तीन दिनों के दौरान अपने सभी कार्यक्रमों की वीडियो भी भेजी है। भगत ने कहा कि विधायक का वायरल वीडियो सही नहीं है लेकिन फिर भी मैैंने उन्हें शुक्रवार को पेश होने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here