20 अप्रैल। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत, आज शासन स्तर पर गढ़वाल रेंज के सभी जनपदों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई ।उक्त मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ टीमों द्वारा भी विभिन्न जनपदों में प्रतिभाग किया गया।जहां पर एसडीआरएफ टीम द्वारा थाना मुनिकीरेती शत्रुघन घाट में अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया गया वहीं दूसरी टीम द्वारा नरेंद्र नगर में चाचा भतीजा होटल के पास लैंड स्लाइड की सूचना पर रेस्क्यू कार्य किया गया व ताशीला के पास बस पलटने की सूचना पर घायलों का रेस्क्यू किया गया। ट्रांजिट कैंप आईएसबीटी ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर में पंजीकरण कराते समय अत्यधिक भीड़ तथा गर्मी होने के कारण कुछ यात्रियों का चक्कर खाकर गिर जाने की सूचना पर एसडीआरएफ द्वारा सभी घायलों को त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से नजदीक ट्रांजिट कैंप हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से उन्हें डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।वहीं जनपद देहरादून में कुछ व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर
टीम द्वारा 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें एक मृतक व 5 लोगों को हल्की चोटें आई थी। श्रीनगर में पुल टूटने की सूचना पर टीम द्वारा 04 शव रोड से व 03 शव नदी से बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किए गए । जनपद चमोली में वाहन दुर्घटना की सूचना पर टीम द्वारा घटनास्थल से 7 घायल व एक गंभीर घायल को निकालकर एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।जनपद टिहरी के कोटी कॉलोनी में भूकंप की सूचना मिली व बताया गया कि स्कूल में कुछ बच्चे भी घायल हैं । एसडीआरएफ कोटी कॉलोनी टीम द्वारा घायलों का रेस्क्यू कार्य किया गया। सभी टीमों द्वारा अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित प्रतिवादन किया गया।
स्थानीय प्रशासन ,पुलिस , आई0टी0बी0पी0, एस0एस0बी, एन0डी0आर0एफ0 ,स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के साथ एस डी आर एफ टीम ने मॉक ड्रिल को अत्यंत कुशलता से पूर्ण किया गया।